चकिया गांव के पास राम जानकी मार्ग के चौड़ीकरण का मुआवजा न मिलने पर किसानों ने निर्माण कार्य को बंद करा कर जताया विरोध, दी चेतावनी
कुदरहा,बस्ती। कुदरहा विकास क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर स्थित चकिया गांव के किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार को सड़क चौड़ीकरण का काम रोकवा कर मार्ग की पटरी पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खड़े हो होकर विरोध किए और राम जानकी मार्ग के चौड़ीकरण में एनएचआई द्वारा अधिग्रहित की जा रही जमीन के मुआवजे की मांग करने लगे। किसानों का कहना है कि भूमि का मुआवजा निर्धारित बिना किये ही कार्यदायी संस्था ने काम शुरू कर दिया है।। उन्होंने चेतावनी दी है कि अब भी सुनवाई न हुई तो वे बड़ा आन्दोलन करेंगे। राम जानकी मार्ग के चौड़ीकरण से प्रभावित किसानो ने इस सम्बन्ध में प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर न्यायालय तक गुहार लगाई है। इसके बाद भी निर्माण कार्य चल रहा है। कोई सकारात्मक प्रगति न दिखने के कारण किसानो ने मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जताया। किसानो का कहना है कि राष्ट्रहित में विकास कार्यों का हम कोई विरोध नहीं करना चाहते लेकिन मुआवजा में हीला हवाली अनुचित व अन्यायपूर्ण है। ऐसे में हमने शांतिपूर्ण तरीका अपना कर कार्य रुकवाया है। और बताया कि जहां प्रदेश की सरकार किसानों को तमाम योजना चलाकर उनको लाभान्वित कर रही है वहीं कार्यदाई संस्था ने बिना मुआवजा दिए हम किसानों की जमीन पर जबरन निर्माण कार्य करा रही है। विरोध प्रदर्शन में रिषेन्द्र बहादुर पाल,चंद्रहास उर्फ गुड्डू,रंगी लाल यादव,ओम प्रकाश, सुखराम,महन्थ यादव,सत्येन्द्र सिंह,दुर्गेश यादव, सत्य नरायन, हरिश्चंद्र,इंद्रेश,चंद्रावती,चंपा सहित आदि लोग शामिल रहे।
About The Author
कुदरहा,बस्ती। कुदरहा विकास क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर स्थित चकिया गांव के किसानों ने…