69 हजार शिक्षक भर्ती पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने लगाई रोक, जानें पूरा मामला..

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने रोक लगा दिया है। भर्ती में काउंसलिंग प्रक्रिया आज बुधवार यानी 3 जून से शुरू होनी थी। लखनऊ खंडपीठ के फैसले के बाद 8 मई के बाद से सरकार द्वारा कराई गई सभी प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है। अब इसमें आंसरशीट, संशोधित आंसरशीट, परिणाम, जिला विकल्प, जिला आवंटन, काउंसलिंग प्रक्रिया समेत सभी प्रक्रिया को रोक दी गई है।
बात दें लिखित परीक्षा के कुछ प्रश्नों को लेकर याचिका दायर की गई थी। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ में दायर एक याचिका की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने 2 जून को फैसला सुरक्षित रख लिया था और इसी फैसले को आज सुनाया गया। हाईकोर्ट ने निर्देश दिए हैं जिन प्रश्नों पर विवाद की स्थिति बनी है उनसे जुड़ी आपत्तियों को एक हफ्ते के भीतर राज्य सरकार के सामने पेश किया जाए इसके बाद सरकार आपत्तियों को यूजीसी को भेजेगी। यूजीसी आपत्तियों का निस्तारण करेगा और अब इस मामले की अगली सुनवाई 12 जुलाई को होनी ह
About The Author
उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ…