6 सूत्रीय मांगो को लेकर सपा के 4 संगठनों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

बेरोजगारों को नौकरी, किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान का किया मांग
बस्ती । 6 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी, यूथ बिग्रेड, युवजनसभा, छात्रसभा के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने सोमवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
राज्यपाल को भेजे 6 सूत्रीय ज्ञापन में किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य देते हुये गन्ना किसानों का बकाया मूल्य भुगतान प्राथमिकता के आधार पर तत्काल सुनिश्चित कराने, छात्रों को शुल्क प्रतिपूर्ति की सुविधा पूर्व की तरह सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार उपलब्ध कराने, लम्बित नियुक्ति प्रक्रिया को तत्काल पूरा कर बेरोजगारों को रोजगार देने, नौकरियों के लम्बित परीक्षाफल घोषित कर नियुक्तियां सुनिश्चित करने, निजीकरण और संविदा प्रक्रिया को समाप्त कर विभागों में सीधी भर्ती करते हुये बेरोजगारों को नौकरियां उपलब्ध कराने, केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा संविधान के विरूद्ध आरक्षण में कटौती का षड़यंत्र बंद किये जाने, उत्तर प्रदेश में बीएड प्रवेश परीक्षा में दलित छात्रों के निःशुल्क परीक्षा देने पर रोक हटाये जाने आदि की मांग शामिल है।
ज्ञापन सौंपते हुये लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष मो. जावेद, युवजनसभा जिलाध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय, यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव, छात्रसभा के अजय यादव आदि ने कहा कि सरकार किसानों, नौजवानों के हितांे के प्रति गंभीर नहीं है। मांगे न मानी गई तो बाध्य होकर आन्दोलन छेड़ा जायेगा। ज्ञापन सौंपते समय श्याम सुन्दर यादव, अनमोल श्रीवास्तव, आमिश खान, अभिनव श्रीवास्तव, संदीप निषाद, रवि सोनी, जहीर अहमद, लल्लू यादव, जर्सी यादव, शुभम विश्वकर्मा, बब्लू निषाद, मो. हारिश, नागेश्वर यादव, तूफानी प्रधान, सन्तोष चौधरी, अब्दुल इबरार, आमिर खान आदि शामिल रहे।
About The Author
बेरोजगारों को नौकरी, किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान का किया मांग बस्ती । 6 सूत्रीय…