525 नशीली दवाइयों के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

हर्रैया, बस्तीः पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत स्थानीय पुलिस ने एक व्यक्ति को बस स्टाप के पास से 525 नशीली गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
थानाध्यक्ष सर्वेश राय ने बताया कि बुधवार को लगभग 8:25 बजे थाने के उपनिरीक्षक सुरेश यादव अपने हमराही कांस्टेबल अजय कुमार यादव एवं सौरभ सिंह के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। बस स्टॉप के पास उन्होंने एक व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थितियों में गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से 525 नशीली गोली बरामद किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम रवि चौहान पुत्र महेंद्र चौहान निवासी खम्हरिया गंगाराम बताया। पुलिस ने उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट मुकदमा पंजीकृत न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
About The Author
हर्रैया, बस्तीः पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा…