29 कुम्हारों को माटी कला योजना के तहत दिया गया विद्युत चलित चाक

बस्ती। माटी कला योजना के अन्तर्गत खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा जिले के 29 कुम्हारों को विद्युत चालित चाक प्रदान किया गया। सर्किट हाउस सभागार में सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक दयाराम चौधरी तथा प्रदेश खादी उद्योग आयोग के सदस्य लल्लन तिवारी, जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने सीताराम, मेहीलाल, राकेश, सुनील, अनूप कुमार, सुदीश, श्यामू प्रसाद, गिरजेश, जोगेन्द्र कुमार, राम ललित को विद्युत चालित चाक दिया।
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में कुम्हारों को सशक्त बनाने के लिए यह चाक दिया जा रहा है। इससे पर्यावरण की रक्षा होगी तथा मिट्टी के वर्तन, मूर्ति एवं खिलौने भी आकर्षक बनेंगे।
खादी ग्रामोद्योग के सदस्य लल्लन तिवारी ने कहा कि आयोग द्वारा प्रत्येक जिले में चिन्हित कुम्हारों को विद्युत चालित चाक माटी कला योजना के अन्तर्गत दिया जा रहा है। इसका उद्देश्य उनकी आय में वृद्धि करना है। समारोह को विधायक दयाराम चौधरी तथा अध्यक्ष महेश शुक्ल ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ विवेक ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी एके सिंह तथा लाभार्थीगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे
About The Author
बस्ती। माटी कला योजना के अन्तर्गत खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा जिले के 29 कुम्हारों…