23 सितंबर को जनपद स्तरीय मैथ्स ओलंपियाड ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन
बस्ती।।बेसिक शिक्षा विभाग बस्ती के एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एसआरजी और गणित के एआरपी के सहयोग से जनपद स्तरीय मैथ्स ओलंपियाड ऑनलाइन प्रतियोगिता बेसिक शिक्षा के जूनियर हाईस्कूल में अध्ययनरत छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है। परीक्षा की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए बताया कि परीक्षा दिनांक 23 सितंबर को प्रातः 11 बजे ऑनलाइन शुरू होगी इस परीक्षा में जनपद के कुल 14 ब्लॉक और एक नगर क्षेत्र शामिल होगा। परीक्षा में कुल 25 प्रश्न होंगे और 20 मिनट के समय सीमा निर्धारित की गई है। जनपद स्तरीय मैथ्स ओलंपियाड प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने एसआरजी और गणित के एआरपी के इस पहल की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से छात्रों में वर्तमान समय में हो रही ऑनलाइन प्रतियोगिता के प्रति समझ विकसित होगी भविष्य में वह इस प्रकार की प्रतियोगिता के लिए तैयार रहेंगे और रुचि विकसित होगी जिला समन्वयक चंद्रभान पाण्डेय ने कहा कि परीक्षा आयोजक एसआरजी और एआरपी बधाई के पात्र हैं। जो इस पूरे लॉकडाउन के समय में विविध तरीकों से ऑनलाइन माध्यम से अधिकांश छात्रों को शिक्षा से छात्रों को जोड़े रहे परीक्षा संबंधी इस बैठक में आयोजन समिति के एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव, डॉ सरवेष्ट मिश्रा, अंगद पाण्डेय और गणित विषय के एआरपी अनिल पाण्डेय, अजीत प्रताप सिंह, मनोज उपाध्याय, सुधीर सिंह, उमेश सिंह आदि उपस्थित रहे। परीक्षा संयोजक आशीष कुमार श्रीवास्तव ने हेल्पलाइन नंबर 8795 241472
जारी किया है। जिस पर परीक्षा संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। मैथ्स ओलंपियाड ऑनलाइन प्रतियोगिता के सफल संपादन में सभी ब्लॉकों में नोडल प्रभारी के रूप में एआरपी राकेश पाण्डेय
अविनाश शुक्ला, जयप्रकाश श्रीवास्तव, राम शंकर पाण्डेय, मनोज श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, प्रदीप जायसवाल, अंबिका प्रसाद पाण्डेय, राकेश मिश्रा, नरेंद्र द्विवेदी,वीरेंद्र पाण्डेय, अनिल तिवारी, दिनेश, रमेश पाण्डेय, संजय सिंह,शिव कुमार,राम शंकर ओझा, विजयपाल, विजयलक्ष्मी पाण्डेय, संतोष पाण्डेय,, विमल आनंद व फैजान अहमद रहेंगे।
About The Author
बस्ती।।बेसिक शिक्षा विभाग बस्ती के एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एसआरजी और गणित…