No Title
किसान बिल वापसी मांग को लेकर ब्लॉक पर सौंपा ज्ञापन
गौर। किसान बिल वापस लिए जाने व प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था का आरोप लगाकर इसे पटरी पर लाने को लेकर कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को संबोधित 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन खंड विकास अधिकारी की अनुपस्थिति में ब्लॉक कर्मचारी सच्चितानंद पाठक को सौंपा गया ।
शुक्रवार को ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र सिंह राजन की अगुवाई में कांग्रेसियों ने किसान समस्याओं व किसान बिल वापस लिए जाने को लेकर गौर कस्बे में जुलूस निकाला ।बाद में ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि मौजूदा किसान बिल किसान विरोधी है, इसे तत्काल वापस लिया जाए ।मंडी समितियों को पुनः वजूद में लाया जाए ।न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली जारी रखा जाए। यही नहीं कांग्रेसियों ने प्रदेश में कानून व्यवस्था का बिगड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि हाथरस की घटना के आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए। उत्तर प्रदेश में गुंडाराज का खात्मा कर कानून व्यवस्था कायम रखा जाए। उक्त मौके पर मुख्य रूप से सोमनाथ पांडे असद खान अनुराग पांडे संदीप कुमार बृजभान तौफीक खान निजामुद्दीन पवन कुमार महेंद्र कुमार जहीर खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
About The Author
किसान बिल वापसी मांग को लेकर ब्लॉक पर सौंपा ज्ञापन गौर। किसान बिल वापस लिए…