कुसौरा में हिदू जागरण मंच संगठन विस्तार को लेकर हुई बैठक, जिला संयोजक बनें अनिल मिश्र

– अनिल मिश्र बनें हिदू जागरण मंच जिला संयोजक
– हम शक्तिशाली तभी होंगे जब एकजुट रहेंगे: राकेश पाठक
कलवारी, बस्ती। बहादुरपुर विकास क्षेत्र के कुसौरा बाजार में रविवार को हिदू जागरण मंच संगठन विस्तार को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक का शुभारम्भ हिदू जागरण मंच प्रांतीय अध्यक्ष राकेश पाठक ने माँ भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्र व संचालन विभाग महामंत्री रामराज चौधरी नें किया।
बैठक के दौरान संगठन का विस्तार करते हुए अनिल मिश्र को बस्ती जिला संयोजक, समर बहादुर सिंह, देवानंद उपाध्याय, हरीश ओझा व अविनाश मिश्र को जिला सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई।
आयोजित बैठक के दौरान हिदू जागरण मंच प्रांतीय अध्यक्ष राकेश पाठक नें संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा करते हुए हिदू समाज को एकजुट करने और समाज की बुराई दूर करने का आह्वान किया। कहा कि हम तभी शक्तिशाली होंगे जब एकजुट रहेंगे।
इस मौके पर लवकुश चौबे, हरीश ओझा, शिवकांत पांडेय, अशोक मिश्र, एडोकेट आलोक मिश्र, देवव्रत उपाध्याय, प्रेमप्रकाश चौधरी, राजीव मिश्र, कृष्ण कुमार सिंह, विजय बहादुर पांडेय, आदित्य मिश्र, राकेश कुमार उपाध्याय, सत्यदेव पांडेय, रवि गुप्ता, संकटा सिंह, रमेश पाण्डेय, मंदीप अग्रहरि आदि मौजूद रहे।
About The Author
– अनिल मिश्र बनें हिदू जागरण मंच जिला संयोजक – हम शक्तिशाली तभी होंगे जब…