150 गर्भवती महिलाओं की जांच का है लक्ष्य:डॉ पवन वर्मा

– प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान
– दो महिला चिकत्सकों की टीम करेगी जांच
– अभियान की सफलता के लिए सभी तैयारियां पूरी
कलवारी, बस्ती
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गर्भवती महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर प्रत्येक माह की नौ तारीख को विशेषज्ञ महिला चिकित्सको द्वारा जांच किए जाने हेतु अभियान की शुरुआत किया था। जिसको प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के रूप में जाना जाता है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ पवन वर्मा ने बताया कि प्रत्येक माह की नौ तारीख को विशेषकर दूसरे व तीसरे त्रैमासिक वाली गर्भवती महिलाओं के ब्लड प्रेशर, सुगर, सिफ्लिस, पेशाब, वजन, एच आई वी सहित विभिन्न महत्तवपूर्ण जांच के साथ परिवार नियोजन परामर्श सेवा भी प्रदान किया जाता है। बताया कि इस दौरान उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान की जाती हैं। इन चिन्हित महिलाओं को सुरक्षित प्रसव होने तक आशा व ए एन एम् की विशेष निगरानी में रखा जाता है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिन शुक्रवार को अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच की जानी है। इसके लिए बहादुरपुर में अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है। आशा, संगिनी व ए एन एम् को निर्देशित किया गया है कि अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को लाना सुनिश्चित करे।कल महिलाओं को गावों से लाने के लिए 6 एंबुलेंस 102 वाले लगाए गए है। अभियान की सफलता व निगरानी के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक देवानंद पाठक व ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक शिव भूषण श्रीवास्तव को लगाया गया है।
About The Author
– प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान – दो महिला चिकत्सकों की टीम करेगी जांच – अभियान…