116 बर्षीय राम जानकी मंदिर के पुजारी रामकरन मिश्र की मौत से कलवारी क्षेत्र में शोक की लहर

कलवारी, बस्ती। बुधवार को विकास खण्ड बहादुरपुर के कनैला गांव स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी रामकरन मिश्र का निधन हो गया। 116 बर्षीय रामकरन मिश्र का विद्यालय के प्रमाणपत्रों में जन्मतिथि 1904 है। जनपद अम्बेडकर नगर के मूल निवासी रामकरन मिश्र पोस्ट मास्टर के पद से सेवानिवृत्त के बाद काफी समय अध्यात्मिक आयोजनों में देने लगे। बचपन से ही धार्मिक अभिरूचि रखने वाले श्री मिश्र सेवानिवृत्त के कुछ वर्षों बाद सन 1990 में अपना पैतृक गांव छोड़ कर सन्यासी हो गये। करीब तीस साल पहले विकास खण्ड बहादुरपुर के कनैला गांव स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी के रूप में सेवा कर रहे हैं। इनके तीन बेटे हैं सरकारी नौकरी करते हैं। धार्मिक कार्यों द्वारा क्षेत्र में काफी लोकप्रिय श्री मिश्र के निधन से क्षेत्र वासियों में में शोक की लहर है। कनैला गांव के लोगों ने पुजारी की मृत्यु के बाद समाधि बनाकर अन्तिम संस्कार किया।
इस अवसर पर नरेंद्र बहादुर सिंह, पंकज सिंह, विनय सिंह, डॉ दीपक सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, परमात्मा, अरुण सिंह, भोला चौधरी, राकेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
About The Author
कलवारी, बस्ती। बुधवार को विकास खण्ड बहादुरपुर के कनैला गांव स्थित राम जानकी मंदिर के…