10 अप्रैल को पूरे देश में 10 दीपक जलाकर होम्योपैथी चिकित्सक मनाएंगे विश्व होम्योपैथी दिवस, करेंगे नि: शुल्क इलाज
गायघाट, बस्ती। होम्योपैथी चिकित्सा विकास महासंघ ने वैश्विक महामारी के कारण घोषित लॉक डाउन के पालन में होम्योपैथी के जनक डा हैनिमैन के जन्मदिन दस अप्रैल विश्व होम्योपैथी दिवस अवसर को साप्ताहिक स्वास्थ्य एवं होम्योपैथी जागरूकता अभियान के स्वरूप में परिवर्तन करते हुए आपातकालीन समय में सेवा एवं जागरूकता अभियान के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत महासंघ के चिकित्सक प्रतिदिन मोबाइल या फोन के माध्यम से आम जनता की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं में प्रतिदिन पूर्वान्ह ग्यारह बजे से अपरान्ह दो बजे, और सायं पांच से सात बजे तक निशुल्क परामर्श की सेवा एवं जागरूकता के लिए महामारी से बचाव की प्रमाणिक जानकारी उपलब्ध कराएंगे। साथ ही दस अप्रैल को विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर सभी होम्योपैथी चिकित्सक अपनी क्लिनिक या चिकित्सालय पर दस बजे दस मिनट तक दस दीपक जलाकर मनाएंगे। यह जानकारी महासंघ के राष्ट्रीय सचिव डॉ दीपक सिंह ने दिया है।
About The Author
गायघाट, बस्ती। होम्योपैथी चिकित्सा विकास महासंघ ने वैश्विक महामारी के कारण घोषित लॉक डाउन के…