1 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के आदेश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पैकोलिया थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र की अगुवाई मे पुलिस टीम ने आधा दर्जन गम्भीर धाराओ का बाछित आरोपी को सवा किलो गांजा के साथ गिरफ़्तार कर एन डी पी एस एकट के तहत जेल भेजा है।
थानाध्यक्ष पैकोलिया शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि हमराही सिपाही अभिषेक सिंह, शिव कुमार यादव , हाकिम चंद,श्याम नारायण के साथ क्षेत्र भ्रमण/ संदिग्ध व्यक्ति तथा वाहनों की चेकिंग के लिए मरवाटिया बाज़ार से हसीनाबाद जा रहा थे कि एक व्यक्ति अगया बुजुर्ग जाने वाले मोड़ पर स्थित पुलिया पर बैठा था पुलिस वालों को देख कर अगया बुजुर्ग गांव की तरफ भागने लगा जिसको दौड़ा कर पकड़ लिया गया उसके पास से जमा तलासी के दौरान 1 किलो 200 ग्राम अबैध गांजा बरामद हुआ पूछाताछ मे उसने अपना नाम कल्लू उर्फ दुर्गेश पुत्र प्रदीप निवासी गड़ाहादल थम्मन थाना पैकोलिया जनपद बस्ती बताया । पुलिस ने उसके बिरूद
मु० अ० स ० 121/2020 धारा 8/20 NDPS ACT मे मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा है।
About The Author
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के आदेश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा…