02 अक्टूॅबर को प्रातः 08.00 बजे सभी सरकारी, गैर सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

बस्ती। गाॅधी जयन्ती के अवसर पर 02 अक्टूॅबर को प्रातः 08.00 बजे सभी सरकारी, गैर सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेंगा। महत्मा गाॅधी एंव लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया जायेंगा तथा गाॅधी जी के विराचधारा पर विचार विमर्श किया जायेंगा। प्रातः 09.00 बजे गाॅधीकला भवन में महत्मा गाॅधी तथा कचहरी चैराहे पर शास्त्री जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जायेंगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है।
उन्होने बताया कि नगर के प्रमुख स्थलों पर स्थापित महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेंगा। नगर पालिका क्षेत्र में स्थित अनुसूचित जाति मोहल्लों में सफाई कार्य कराया जायेंगा। 11.30 बजे बाल सुधार गृह में मिष्ठान एंव फल का वितरण किया जायेंगा। 01.00 बजे हथियागढ कुष्ठ सेवा आश्रम में रोगियों को फल वितरण किया जायेंगा। अपरान्ह 04.00 बजे टीवी अस्पताल में तथा वृद्धा सेवा आश्रम में फल वितरण किया जायेंगा। उन्होने बताया कि शेष कार्यक्रम कोविड-19 के कारण स्थगित रहेंगे।
About The Author
बस्ती। गाॅधी जयन्ती के अवसर पर 02 अक्टूॅबर को प्रातः 08.00 बजे सभी सरकारी,…