हॉटस्पॉट एरिया जमोहरा का डीएम व एसपी नें किया निरीक्षण, दिया यह निर्देश
बस्ती। बस्ती जिले के साऊंघाट विकास क्षेत्र के जमोहरा गांव को हॉटस्पॉट एरिया घोसित किया गया है। कोरोना वायरस के सम्भावित संक्रमण के दृष्टिगत हाॅटस्पाट एरिया का सम्पूर्ण क्षेत्र सील कर दिया गया है। यदि यहाॅ से कोई व्यक्ति बाहर निकलता है तो उसके विरूद्ध आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जायेंगी।
गुरुवार को बस्ती जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन व पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने आज जमोहरा गांव का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्देश दिया कि गांव में सभी प्रकार के सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्य एवं समारोह प्रतिबन्धित रहेंगे। किसी भी समुदाय के दाहसंस्कार में सामाजिक दूरी अपनाते हुए अधिकतम 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
जिलाधिकारी के निर्देश पर गांव में 20 सफाई कर्मियों की टीम लगाकर साफ-सफाई तथा प्रत्येक घर का सेनेटाइजेशन किया गया है। परिवार के प्रत्येक सदस्य को एक-एक मास्क और सेनिटाइजर दिया गया है। महिलाओे को सेनेटरी नैपकीन दिया गया है। पैरा मेडिकल की 10 टीमे लगाकर गाॅव के प्रत्येक व्यक्ति का बुखार नापा गया है। इसके अलावा निर्धारित प्रारूप पर प्रत्येक परिवार से सूचनाए एकत्र की गयी है।
सर्वे टीम द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में गाॅव में सर्दी, जुखाम, बुखार, खासी के लक्षण वाला कोई व्यक्ति नही है। उल्लेखनीय है कि इस गाॅव मेे 09 जमाती आये थे, इसमें से 01 को कोरोना पाजिटिव था। कोरोना पाजिटिव जमाती को मेडिकल कालेज में आईशोलेसन में रखा गया है। सभी जमातियों ने गाॅव के लगभग 80 मुस्लिम परिवारों में जाकर धार्मिक प्रचार किया था। गाॅव में कुल 127 परिवार है। गाॅव में स्थित मस्जिद, स्कूल भी टैंकर द्वारा सेनिटाइज कराया गया है। उन्होने निर्देश दिया है कि इस गाॅव में प्रशासन द्वारा सब्जी, फल, दूध उपलब्ध कराया जायेंगा। कोटेदार कार्ड धारको को घर-घर जाकर प्रतियूनिट 05 किलो चावल देंगे। गेहूॅ कट जाने पर गाॅव में ही काटाॅ लगाकर खरीददारी करायी जायेंगी।
वहीं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि गांव के सभी लोग अनिवार्य रूप से गांव में ही रहे। इस गांव में आवागमन पूरी तरह प्रतिबन्धित है। यदि कोई इसका उल्लघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरूद्ध धारा 188 के साथ-साथ रासुका की भी कार्यवाही की जायेंगी। निरीक्षण के समय एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ला ने गाॅव में की गयी व्यवस्थाओं की जानकारी दिया।
About The Author
बस्ती। बस्ती जिले के साऊंघाट विकास क्षेत्र के जमोहरा गांव को हॉटस्पॉट एरिया घोसित किया…