हेलो मैं मिशन प्रेरणा से एस आर जी /ए आर पी बोल रहा हूं
बस्ती:जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला ने जनपद बस्ती में कार्यरत एसआरजी आशीष श्रीवास्तव,अंगद प्रसाद पांडेय व जिला समन्वयक प्रशिक्षण चन्द्रभान पांडेय के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि जनपद स्तरीय कॉल सेंटर व बस्ती जनपद के 14 ब्लॉक व एक नगर क्षेत्र में संबंधित एआरपी अपने विकास क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षक,अनुदेशक,शिक्षा मित्र को फ़ोन कॉल के माध्यम से प्रेरणा लक्ष्य,ध्यानाकर्षण, आधारशिला,शिक्षण संग्रह दीक्षा शिक्षण प्रशिक्षण,ई पाठशाला फेज दो,रीड एलांग,संपर्क बैठक एप,मिशन कायाकल्प और अन्य परियोजना से निर्देशित कार्यक्रमों का शैक्षिक अनुसमर्थन प्रश्नावली के माध्यम से डॉक्यूमेंटेशन करने के साथ करेंगे और अध्यापकों के साथ जो समस्या होगी उस समस्या का निदान प्रत्येक दशा में करेंगे और ब्लॉक के कॉल सेंटर में कॉल का ब्यौरा विवरण जनपद के एसआरजी को उपलब्ध कराएंगे और एसआरजी क्रॉस वेरीफाई करेंगे साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला ने एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव ,सर्वेष्ट मिश्रा तथा अंगद पांडे और समस्त एआरपी के कार्यों की सराहना की और एसआरजी की पहल पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला ने कहा कि मिशन प्रेरणा का स्टूडियो की स्थापना की जाएगी। जिसमें मिशन प्रेरणा से संबंधित क्रियाकलाप,पोस्टर,सूचनाएं आदि प्रदर्शित रहेंगे और मिशन प्रेरणा स्टूडियो का उपयोग एकेडमिक क्रियाकलापों में किया जाएगा जिला समन्वयक चंद्रभान पाण्डेय ने कहा कि इस संवाद से अध्यापकों को शासन के दिशा निर्देश की बातचीत के माध्यम से जानकारी हो जाएगी और उनकी समस्याओं का सीधा समाधान हो जाएगा।
About The Author
बस्ती:जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला ने जनपद बस्ती में कार्यरत एसआरजी आशीष श्रीवास्तव,अंगद…