हिन्दू युवा वाहिनी कोरोना को लेकर गांव गांव तक चलाएगी जागरूकता अभियान: अज्जू हिंदुस्थानी

बस्ती। आज जिला इकाई के पदाधिकारियों व आईटी सेल लोगों के साथ बैठक दिन में 12 बजे की गई। बैठक में करोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के लिए कोरोना वायरस स्वास्थ्य सुरक्षा निगरानी समिति का गठन किया गया। जिसमें जिले के 14 ब्लॉकों में सोशल डिस्टेंडिंग का ध्यान रखते हुए सभी ब्लॉकों में निगरानी समिति की बैठक की जाएगी।
सभी जिले के पदाधिकारियों को जिला प्रभारी अज्जू हिंदुस्तानी नई जिम्मेदारी तय करते हुए कहा है कि गांव-गांव जागरूकता अभियान चलाया जाए और सरकार का सहयोग किया जाए इसी कड़ी में दूसरे चरण में आज आईटी सेल सभी ब्लॉकों में संयोजक के रूप में समस्त पदाधिकारियों का घोषणा आईटी सेल संयोजक के रूप में की पूरी जिम्मेदारी अलग-अलग विंग बनाकर आईटी सेल प्रभारी डॉक्टर आलोक रंजन एवं आईटी सेल संयोजक धर्मेंद्र कुमार के देख रेख 14 ब्लाकों में चलेगा।
बैठक जिलाध्यक्ष शशि भूषण सिंह की अध्यक्षता में हुई संचालन जिला महामंत्री संगठन विनय सिंह ने किया। सरकार द्वारा मनोनीत सभासदों को चंदन लगाकर व मिठाई खिलाकर तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से कन्हैया लाल, प्रकाश चौधरी, जय प्रकाश सिंह, पप्पू जायसवाल, सूरज प्रसाद दुबे, दुर्गेश, भारत, बलराम गुप्ता, मोहन सिंह, उपेंद्र कुमार मिश्रा, नितेश सिंह, विनोद कुमार, आदर्श चौधरी, मनदीप शर्मा, प्रमोद कुमार, राकेश चौधरी, आकाश, अश्वनी शर्मा, विनोद कुमार पाण्डेय, विकास नाथ पाण्डेय, संतोष आदि उपस्थित रहे।
About The Author
बस्ती। आज जिला इकाई के पदाधिकारियों व आईटी सेल लोगों के साथ बैठक दिन में…