हवन व कन्या पूजन संग दी गई देवी मां को विदाई
बस्ती। नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि का समापन रविवार को सुबह हवन व कन्या पूजन के साथ किया गया। मां दुर्गा के जयकारे व दुर्गा सप्तशती के श्लोकों की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। मंदिरों में सुबह से ही हवन-पूजन का क्रम शुरू हो गया, जो दोपहर बाद तक चलता रहा। देवी के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों के आने-जाने का क्रम लगा रहा। इस दौरान लोग मास्क और शारीरीक दूरी के नियम का पालन करते भी दिखे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी मां के दर्शन-पूजन के साथ कन्या पूजन की धूम रही।
नवरात्र के अंतिम दिन मां दुर्गा के महागौरी व सिद्धिदात्री स्वरूप की एक साथ पूजा की गई। दोपहर बाद देवी धाम व पंडालों में कन्याओं को भोजन कराने के बाद उन्हें दान दिया गया। अंत में पूजन-हवन कर मां की विदाई की गई। घरों में कलश स्थापित कर व्रत का संकल्प लेने वालों ने भी शनिवार को पूजन-हवन किया।
शनिवार को अष्टमी व नवमी दो तिथियां साथ थीं। ऐसे में श्रद्धालुओं ने एक साथ मां के दोनों स्वरूप का पूजन किया। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन-पूजन के लिए कतार में खड़ी हो गई थी। कन्याओं को सामूहिक भोजन कराने के बाद उन्हें दान देकर विदा किया गया। दोपहर बाद तीन बजे सामूहिक हवन में बारी-बारी से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आहुति डाली और मां दुर्गा से परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की।
इस दौरान मंदिरों व घरों में व्रती लोगों ने दोपहर के पहले ही नवमी का हवन-पूजन व कन्या पूजन कर लिया। दोपहर के बाद दशमी तिथि शुरू हो गई। नवमी के हवन-पूजन के लिए सुबह से जगह-जगह तैयारियां शुरू हो गईं। देवी के पूजन के पश्चात हवन कुंड में आहुतियां दी गई। इसके उपरांत लोगों ने सामर्थ्य के अनुसार कुंवारी कन्याओं का पूजन कर उन्हें प्रसाद भोग अर्पित किया और वस्त्र आदि का दान देकर उनकी विदाई की।
क्षेत्र के हेंगापुर, डेईडीहा, चिलमा, दुबौलिया, कप्तानगंज, हरैया, कुसौरा, गायघाट सहित स्थानों में भी हजारों की संख्या में देवी भक्तों ने आहुति डाली। वहीं कई भक्तों ने भंडारे का भी आयोजन किया। हालांकि, जिले में अब तक देवी दुर्गा पंडालों में विराजमान हो जाती थीं, लेकिन इस बार कोरोना के चलते सब कुछ बेहद सामान्य तरीके से किया जा रहा है। फिलहाल भक्तों ने मां को विदाई देकर कोरोना से रक्षा का आशीर्वाद मांगा।
About The Author
बस्ती। नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि का समापन रविवार को सुबह हवन व कन्या पूजन…