हलुवा के युवक का शव झांसी में ट्रेन के बोगी के शौचालय में मिला

गौर बस्ती। मुंबई से वतन को लौट रहे गौर थाना क्षेत्र के हलुवा बाजार के एक युवक का शव झांसी में ट्रेन की एक बोगी के शौचालय में पाया गया ।मौत की सूचना पर दिवंगत के रिश्तेदार शव लेने के लिए झांसी के लिए रवाना हो गए हैं।
गौर थाना क्षेत्र के हलुवा गांव निवासी मोहनलाल शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा रोजी रोटी कमाने के लिए मुंबई गए हुए थे ।लाक डाउन के दौरान काम धंधा बंद हो जाने के चलते वह घर लौट रहे थे परिजनों के मुताबिक मुंबई से घर लौटते समय दिवंगत ने मोबाइल से सूचना दिया कि वह बस द्वारा झांसी पहुंच गया है अब ट्रेन पर सवार होकर व झांसी से बस्ती के लिए रवाना हो रहा है। बाद में गुरुवार की रात जब गौर पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया कि मोहनलाल का शव झांसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की बोगी के शौचालय में पाया गया है तो घर वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई ।मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया ।
About The Author
गौर बस्ती। मुंबई से वतन को लौट रहे गौर थाना क्षेत्र के हलुवा बाजार के…