हरदेव नाथ धाम परिसर में सावन मेला को लेकर आयोजित हुई बैठक

कलवारी, बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोरमा नदी के तट पर स्थिति पवित्र हरदेव नाथ धाम परिसर में मंगलवार को सावन मेला कांवड़ यात्रा को लेकर थानाध्यक्ष कलवारी विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक बैठक आयोजित की गई।
आयोजित बैठक में श्री त्रिपाठी ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए सावन मेला कांवड़ यात्रा को स्थागित करने की जानकारी देते हुए त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से शारीरिक दूरी का पालन करते हुए घर पर ही मनाने की अपील की। कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए आवश्यक कार्य पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।
बैठक के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गोरखनाथ गोस्वामी, मंदिर पुजारी हरीशचंद्र गोस्वामी, भरत तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि रामकुमार यादव, राम पियारे गोस्वामी, गौरव बरनवाल, शनी विश्वकर्मा, दुर्गाप्रसाद, अमित, अभिषेक, विकास, निवेश दूबे, पवन दूबे, पवन गुप्ता, दिनेश मोदनवाल, रजनीकांत तिवारी, आलोक, श्याम आदि मौजूद रहे।
About The Author
कलवारी, बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोरमा नदी के तट पर स्थिति पवित्र…