हनुमान बाग चकोही में राम लीला में राम के वन गमन की लीला देख छलके आंसू
दुबौलिया। दुबौलिया के हनुमान बाग चकोही में चल रहे राम लीला में कलाकारों ने भगवान के वन गमन की लीला प्रस्तुत पर लोगों को आंसू छलकने पर मजबूर कर दियाI वहीं कलाकारों ने समाज को संदेश दिया भगवान राम जगत के कल्याण के लिए वन गमन किया।
रामलीला के पांचवे दिन कलाकारों ने रानी कैकेई के वचन से लेकर भवगान राम के वन गमन की लीला प्रस्तुत कर मोह लिया। कलाकारों ने दिखाया कि अयोध्या में भगवान के राजतिलक की तैयारी हो रही थी कि मन्थरा के समझाने पर रानी कैकेई ने राजा दशरथ जी से वर के रूप में भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास एवं भरत को राजगददी मांग ली। राजा दशरथ जी के वरदान देने की जानकारी मिलते ही भगवान राम सीता व लक्ष्मण जी वन गमन के लिए तैयार हो गये।
भगवान राम के वन गमन की लीला को देखकर दशकों के आंखों से आंसू छलकने लगने। समिति के सहयोगी प्रधान दिलकुमार ,अमरजीत सिंह, मुन्नपाठक,देवचन्द्र, बृजेश सिंह, बालगोबिनद मिश्र, प्रबंधक श्रीनिवास पाठक प्रधान चकोही, सनरछक प्रेम सागर पाठक ने आये हुए सभी दर्शकों को धन्यवाद दिया।
About The Author
दुबौलिया। दुबौलिया के हनुमान बाग चकोही में चल रहे राम लीला में कलाकारों ने…