सड़क दुर्घटना में बस्ती के दो युवकों की धनघटा में दर्दनाक मौत, एक घायल
◆सड़क दुर्घटना में बस्ती के दो युवकों की धनघटा में दर्दनाक मौत, एक घायल
◆संतकबीर नगर के धनघटा में हुई घटना, नगर थाना क्षेत्र के सोंधिया गांव के हैं तीनो युवक
बस्ती। जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोंधिया गाँव निवासी दो युवकों की संतकबीर नगर जिले के राम जानकी मार्ग पर हैंसर के पास सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को देर शाम पल्सर गाड़ी यूपी 51 एस 6631 से सोंधिया निवासी 25 वर्षीय संदीप पुत्र रामप्रसाद, 25 वर्षीय नरायन पुत्र छोटेलाल और 28 वर्षीय विक्रम पुत्र राम दीहल रिस्तेदारी में धनघटा की तरफ जा रहे थे अभी धनघटा थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर हैंसर बाजार के पास पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन के चपेट में आ गए। जिससे संदीप व नरायन की दर्दनाक मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल विक्रम को जिला अस्पताल संतकबीर नगर इलाज के लिए भेज दिया गया हैं।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही सोंधिया गांव में कोहराम मच गया परिजन आनन फानन में घटना स्थल की तरफ भागे।
About The Author
◆सड़क दुर्घटना में बस्ती के दो युवकों की धनघटा में दर्दनाक मौत, एक घायल ◆संतकबीर…