सड़क दुघर्टना में ट्रक चालक की मौत, पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा
विक्रमजोत।छावनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर खतमसराय चौराहे के पास शाम करीब 5 बजे खड़ी ट्रक से उतर रहे ट्रक चालक को पीछे से आ रही एक ट्रेवलर बस ने चपेट मे ले लिया।जिससे हादसे में ट्रक चालक रामबीर सिंह पुत्र देशराज उम्र 50 वर्ष निवासी तिलखऊ थाना चंडी मंदिर जिला हापुड़ की मौके पर ही मौत हो गयी ।जबकि ट्रक मे बैठा उसका दीपांकर बाल बाल बच गया। ठोकर मारने वाली ट्रेवलर और उसके दो चालको को चौकी प्रभारी अजय कुमार सिंह ने स्थानीय लोगो की मदद से घाघौवा के समीप पकड़ लिया। हादसे के बाद छावनी पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम हेतु कार्रवाई कर रही है । जबकि हिरासत मे लिए गये ट्रेवलर व उसके दो चालक रमेश व गोपाल निवासी धनुषागुरू थाना अमरावती महाराष्ट्र के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। मृतक ट्रक चालक गोहाटी असम से बांस लादकर मेरठ जा रहा था । खतमसराय चौराहे पर आराम करने के लिए रूका था।
About The Author
विक्रमजोत।छावनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर खतमसराय चौराहे के पास शाम करीब 5 बजे…