कप्तानगंज में स्वास्थ टीम ने कैंप लगाकर 39 लोगों का लिया नमूना
कप्तानगंज, बस्ती। कप्तानगंज इलाके में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के चलते स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह सतर्क दिख रहा है और लगातार संक्रमित गांव के लोग का सैंपल लेकर जांच के लिए स्वास्थ टीम भेजने में जुटी हुई है। सोमवार को भी स्वास टीम ने 39 सैंपल जांच के लिए। और जांच के लिए गोरखपुर भेजने में जुटी है।
कप्तानगंज सीएससी के प्रतापपुर खदरा गांव में दिल्ली से 27 भी को आई एक अल्पसंख्यक महिला की सांस फूलने के चलते 11 जून को उपचार दौरान मौत हो गई थी। स्वास्थ टीम ने उसे कोरोना संक्रमित मान नेजल साप लेकर जांच के लिए भेजा था। तो महिला की रिपोर्ट 14 जून पॉजिटिव आई थी जिसको लेकर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया था और स्वास्थ टीम ने महिला के संपर्क में आए लोगों को कोरन्टाईन सेंटर भेज दिया था बताया जाता है कि उनके परिवार के दो लोगों की रिपोर्ट और भी पॉजिटिव आने से स्वास्थ टीम ने सोमवार को गांव में कैंप लगाकर 39 लोगों का नमूना लिया और जांच के लिए भेजने में जुट गई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद कुमार की माने तो महिला को बुखार खांसी और सांस फूलने की शिकायत को लेकर परिजन जिला अस्पताल ले जा रहे थे और रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया था। सूचना पर महिला के शव का नेजल साप लिया गया था। और रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। परिवार के दो लोगों की 3 दिन पूर्व रिपोर्ट रिपोर्ट पाज़िटिव आई है जिसके चलते गांव में कैंप लगाकर सेम्पल कराई जा रही है।
About The Author
कप्तानगंज, बस्ती। कप्तानगंज इलाके में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के चलते स्वास्थ्य…