स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) के लाभार्थियों को अनुपूरक पुष्टाहार कार्यक्रम

बस्ती । जिले में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) के लाभार्थियों को अनुपूरक पुष्टाहार कार्यक्रम के अन्तर्गत ड्राई राशन आगनबाड़ी केन्द्रों पर 10 एवं 11 नवम्बर 2020 को वितरित किया जायेंगा। विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सीडीपीओ, उपायुक्त एनआरएलएम तथा आपूर्ति एवं दुग्ध विभाग को बेहतर समन्वय स्थापित करके राशन वितरण कराने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि योजना के अनुसार आगनबाडी कार्यकत्री वितरण का रिकार्ड मेनटेन करेंगी।
उन्होने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आपूर्ति विभाग गेहॅू, चावल आदि उपलब्ध करायेंगा। योजना के अनुसार 06 माह से 03 वर्ष के बच्चों के लिए 01 किलो चावल, डेढ किलों गेेहॅू, 750 ग्राम दाल, 450 ग्राम देशी धी तथा 400 ग्राम दूध दिया जायेंगा। 03 वर्ष से 06 वर्ष के आयु के बच्चों को 01 किलो चावल, डेढ किलो गेहॅू, 400 ग्राम दूध दिया जायेंगा।
उन्होने बताया कि गर्भवती एंव स्तनपान कराने वाली महिलाओं तथा स्कूल से बाहर 11 से 14 वर्ष की किशोरियों को 01 किलों चावल, 02 किलो गेहॅू, 750 ग्राम दाल, 450 ग्राम देशी धी तथा 750 ग्राम दूध दिया जायेंगा। गम्भीर रूप से कुपोषित 06 माह से 06 वर्ष के बच्चों के लिए डेढ किलों चावल, 2.50 किलों गेहॅू, 500 ग्राम दाल, 900 ग्राम देशी धी तथा 750 ग्राम दूध दिया जायेंगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिले में 06 माह से 03 वर्ष के 128335 बच्चे, 03 वर्ष से 06 वर्ष के 74307 बच्चे, गर्भवती/धात्री 52182 महिलाए, 5332 किशोरी, 4206 बच्चे 03 वर्ष के तथा 06 वर्ष के 3994 अतिकुपोषित बच्चे है।
जिलाधिकारी ने इस वितरण के लिए आगनबाड़ी स्वयं सहायता समूह एवं अन्य को ट्रेनिंग दिलाये जाने का निर्देश दिया है। बैठक का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी ने किया। इसमें सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, उपायुक्त मनरेगा इन्द्रपाल सिंह, एनआरएलएम रामदुलार, अधिशासी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी, सीडीपीओ मिथिलेश बौद्ध, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एंव सभी सीडीपीओ उपस्थित रही।
About The Author
बस्ती । जिले में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस)…