स्टेट बैंक गायघाट परिसर में लगा कोरोना जांच शिविर एक संक्रमित

कलवारी, बस्ती। गायघाट कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक में लगातार ग्राहकों की आवाजाही को देखते हुए कोरोना महामारी से निजात पाने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरहा के स्वास्थ्य कर्मियों ने बैंक परिसर में शनिवार को जांच शिविर लगाया। जिसमे कुल 22 लोगों का सैंपल लिया गया। उसमे से एक व्यक्ति कोरोंना संक्रमित पाया गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने शाखा परिसर को लॉक कर सेनेटाइज किया।
इस सम्बन्ध में शाखा प्रबंधक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राहकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जांच करवाई गई। बैंक कर्मियों के साथ साथ उपस्थित सभी ग्राहकों की भी जांच करवाई गई। ग्राहकों की लाइन गेट के बाहर लगवाई जा रही है। गेट पर गार्ड सभी को सेनेटाईज करता रहता है। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। बिना मास्क के शाखा परिसर में प्रवेश वर्जित है।
About The Author
कलवारी, बस्ती। गायघाट कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक में लगातार ग्राहकों की आवाजाही को देखते…