छावनी में स्कॉर्पियो की ठोकर से वृद्ध की मौत

छावनी, बस्ती। राष्ट्रीय राजमार्ग पर छावनी थाने के सामने स्कॉर्पियो ने एक वृद्ध महिला को ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचाया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया।
छावनी थाना क्षेत्र के जितिया पुर निवासी 70 वर्षीया राजपति देवी पत्नी रामेश्वर प्रसाद सोमवार को किसी काम से छावनी गई थी। थाने के सामने हाईवे पर स्कॉर्पियो संख्या यूपी 51 एएच 3374 ने ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए बस्ती भेज दिया। मृतका के पुत्र सुभाष चन्द्र की तहरीर पर पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक के विरुद्ध अपराध संख्या 251/2020 धारा 279, 304ए आईपीसी तथा 184 मोटर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
About The Author
छावनी, बस्ती। राष्ट्रीय राजमार्ग पर छावनी थाने के सामने स्कॉर्पियो ने एक वृद्ध महिला को…