स्काउट गाइड लोगों को कोरोना के प्रति कर रहे हैं जागरूक: मनोज कुमार द्विवेदी

बस्ती। जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड बस्ती, आशुतोष निरंजन के निर्देश पर जनपद में कोरोना महामारी से संक्रमित होने से बचाव के तरीके बता रहे हैं स्काउट गाइड, समय समय पर हाथों को धोना, सोशल डिस्टनसिंग, मास्क का नियमित प्रयोग आदि के बारे मे स्काउट गाइड द्वारा लगातार आमजन को जागरूक किया जा रहा। यह जानकारी स्काउट गाइड समिति के मण्डलीय अध्यक्ष एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मण्डल मनोज कुमार द्विवेदी ने दिया।
कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिलामुख्यायुक्त डॉ. बृजभूषण मौर्य, जिला स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह, गाइड कमिश्नर नीलम सिंह, जिला सचिव डॉ. हरेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष विद्या धर वर्मा, जिला उपसचिव घनश्याम सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड एवं जिला गाइड कैप्टन लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एवं जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह एवं जिला संगठन कमिश्नर अमित कुमार शुक्ल की अगुवाई में जनपद के स्काउट गाइड कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं।
About The Author
बस्ती। जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड बस्ती, आशुतोष निरंजन के निर्देश…