सोशल डिसटेनसिग के साथ मनाया गया दशहरा का त्योहार
जनपद बस्ती में अलग-अलग जगहों पर दुर्गा पूजा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।इस वर्ष कोरोना वैश्विक महामारी से पूरा देश परेशान है । जबतक भारत में कोरोना का वैक्सीन नहीं बन जाता है।तब तक कोई ढिलाई नहीं।देश के प्रधानमंत्री देश के लोगों को बार बार संबोधित करके बता रहे हैं की जबतक दवाई नहीं तबतक कोई ढिलाई नहीं। इसी क्रम में हर्रैया थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव में काली जी के दरबार में मां दुर्गा का प्रतिमा रखकर लोग मां दुर्गा का पूजा अर्चना करने के साथ साथ हवन का कार्य भी सम्पन्न हुआ । केशवपुर गांव के लोगों का कहना है।कि अगर देश के ऊपर कोरोना का कहर नहीं होता तो आज बहुत धूमधाम से दशहरा का पर्व मनाया जाता लेकिन आज मेरा देश संकट के दौर से गुजर रहा है । सबसे पहले मेरा देश उसके बाद कोई पर्व । केशवपुर के लोगों ने कहा मां तो जगत जननी हैं और मां सबका कल्याण करती हैं।इस अवसर पर श्री लाल जी पाण्डेय, गजान पाण्डेय,नीरज पाण्डेय,नीलू पाण्डेय, अवनीश पाण्डेय ,दिलीप पाण्डेय (मोनू) तथा केशवपुर गांव के समस्त लोग मौजूद रहे।
About The Author
जनपद बस्ती में अलग-अलग जगहों पर दुर्गा पूजा का पर्व धूमधाम से मनाया जा…