सोमेश्वर नाथ धाम शिव मंदिर परिसर पाऊं में व्यास पीठ पूजन के साथ श्रीराम कथा प्रारम्भ

कलवारी, बस्ती। ऐतिहासिक राम जानकी मार्ग के पाऊं कस्बा स्थित सोमेश्वर नाथ धाम शिव मंदिर परिसर में शाश्वत सेवा संस्थान के तत्वावधान में शारदीय नवरात्र के अवसर पर शनिवार को श्री अवध धाम से पधारे कथा व्यास मनु जी महाराज ने श्रीराम कथा के प्रथम दिवस व्यास पीठ पूजन के पश्चात श्रीराम नाम संकीर्तन के साथ श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच सज्जा आदि में देरी के कारण कार्यक्रम देर रात शुरू हुआ। श्रीराम कथा की अमृत वर्षा प्रारम्भ करने से पहले कथा वाचक मनु जी महाराज ने कोरोनावायरस से बचाव हेतु मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु लोगों को आगाह किया।
कथा में मुख्य रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं मन्दिर के महन्त पप्पू दास उर्फ नागा बाबा, ग्राम प्रधान अभिषेक पाण्डेय, हनुमान गढ़ी अयोध्या के सन्त राम दास पहलवान, अमित दास, सतीश दास, दिनेश ओझा, पप्पू गुप्ता, पुनीत शुक्ल, अरुण दूबे, राघवेन्द्र शुक्ल, मोनू शुक्ल, हजारी लाल सहित तमाम श्रद्धालु उपस्थित रहे।
About The Author
कलवारी, बस्ती। ऐतिहासिक राम जानकी मार्ग के पाऊं कस्बा स्थित सोमेश्वर नाथ धाम शिव मंदिर…