सेवानिवृत्त शिक्षक के स्कूटी से उच्चकों ने उड़ाये 50 हजार रूपये, जांच में जुटी पुलिस
बस्ती। छावनी के इलेक्ट्रिक सामानों के बड़े करोबारी के सेवानिवृत्त शिक्षक पिता की स्कूटी की डिग्गी खोल कर उच्चकों ने पचास हजार रूपये निकाल कर चंपत हो गए। चोरी की सारी घटना दूकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर छानबीन में जुटी है।
कसबे के ज्योति इलेक्ट्रिक दूकान के करोबारी प्रदीप सिंह के पिता पूर्व शिक्षक संतप्रसाद सिंह निवासी ग्राम बभनगांवा गुरूवार को दिन में ग्यारह बजे के आसपास पीएनबी की विक्रमजोत शाखा से पाचास हजार निकाल कर अपनी स्कूटी की डिग्गी में रख कर अपने बेटे से मिलने उनके दुकान पर गए थे। कुछ देर रहने के बाद साढ़े ग्यारह बजे के आसपास जब गांव जाने के लिए अपने स्कूटी के पास पहुंचे तो स्कूटी की डिग्गी खुला देख दंग रह गए। डिग्गी में अंदर देखा ते पूरा रूपया गायब था। भाग कर दूकान पल गए और सारी बात अपने बेटे को बताया।
प्रदीप सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना के बाद छावनी पुलिस के अलावा सीओ एसपी सिंह, चौकी इंचार्ज विक्रमजोत अजय कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी राजकुमार पांडे भी मौके पहुंच कर पूरी जानकारी हांसिल किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों जानकारी हांसिल कर छानबीन में जुटी है।
About The Author
बस्ती। छावनी के इलेक्ट्रिक सामानों के बड़े करोबारी के सेवानिवृत्त शिक्षक पिता की स्कूटी की…