सूदीपुर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य की हार्ट अटैक से मौत सूचना पर विधायक ने पहुंचकर व्यक्त की शोक संवेदना

दुबाैलिया बस्ती। राष्ट्रीय कृषक इण्टर कालेज रघुराजनगर के प्रधानाचार्य वेदमणि सिंह हार्ट अटैक से मौत होने की सूचना मिलने के बाद हरैया से बीजेपी विधायक अजय सिंह ने पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।
विधायक अजय सिंह बेमहरी गांव में पहुंचकर मृतक प्रधानाचार्य के परिजनों से मिलकर ढांढ़स बधाया। दुबौलिया के बेमहरी निवासी वेदमणि सिंह प्रधानाचार्य राष्ट्रीय कृषक इण्टर कालेज रघुराजनगर सूदीपुर की मंगलवार की शाम को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। सुबह उनका अंतिम संस्कार सरयू नदी के चॉदपुर घाट कर किया गया। मौके पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजाराम यादव भारी संख्या में शिक्षक एवं क्षेत्र ई. श्वेतांक शेखर सिंह, रतन सिंह, परशुरामपुर से राजकमल,डा. बृजेश पासवान,रवी प्रकाश कन्नौजिया,पाण्डेय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य योगेश शुक्ल,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
About The Author
दुबाैलिया बस्ती। राष्ट्रीय कृषक इण्टर कालेज रघुराजनगर के प्रधानाचार्य वेदमणि सिंह हार्ट अटैक से…