सुची पांडेय का चयन लोक सेवा से इंटर कालेज में होने से लोगों ने दी बधाई
विक्रमजोत विकास क्षेत्र के धिरौली पांडेय गांव की सुची पांडेय पुत्री स्व. अनिल कुमार पांडेय का चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से बालिका इंटर कालेज मे होने पर परिवार व गांव में खुशी की लहर है।इस मौके पर तमाम लोगों ने बधाई दी है।
जानकारी के अनुसार विक्रमजोत ब्लाक क्षेत्र अन्तर्गत धिरौली पान्डेय गांव की सुची पान्डेय की नियुक्ति 16 अक्टूबर को 31277 मे प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर हुआ था। वहीं 20 अक्टूबर मंगलवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सुची पान्डेय का चयन होने पर दोहरी खुशी लोगों को हुई। सुची पान्डेय शुरू से ही विलक्षण प्रतिभा की धनी रहीं जिनकी प्रारंभिक शिक्षा कक्षा एक से पांच तक कन्या प्राथमिक विद्यालय रायपुर, कक्षा छः से आठ तक चौधरी श्यामलाल शिशु विद्या मंदिर विक्रमजोत, कक्षा नौ से बारह तक श्री बाल्मीकि इंटर कालेज विक्रमजोत, स्नातक इंद्रासन सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय डिग्री कालेज पचवस, परा स्नातक शिक्षाशास्त्र व राजनीति शास्त्र राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या, बीएड संत भीखादास रामजस महाविद्यालय मोहली अयोध्या, टीईटी प्राथमिक 2011 मे उत्तीर्ण, टीईटी जूनियर2011,2014,2018 ,एल टी सामाजिक विग्यान से।सुची पान्डेय का चयन बालिका इंटर कालेज में होने पर इनकी माता गीता देवी ग्राम प्रधान, बड़े पिता अचिन्त्य कुमार पान्डेय सेवा निवृत्त वन क्षेत्राधिकारी, भाई गौरव पान्डेय, सौरभ पान्डेय खन्ड़ विकास अधिकारी खलीलाबाद, प्रशांत पान्डेय, कर्ण पान्डेय, सूर्यभान पान्डेय,यदुनंदन पान्डेय मनीष यादव,विजय कुमार पान्डेय, बृजेश कुमार पान्डेय,सहित तमाम लोगों ने बधाई दी है।
About The Author
विक्रमजोत विकास क्षेत्र के धिरौली पांडेय गांव की सुची पांडेय पुत्री स्व. अनिल कुमार पांडेय…