सीडीओ ने कलवारी में टीकाकरण का किया औचक निरीक्षण,कर्मचारियों में हड़कम्प
बहादुरपुर बस्ती। शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादुरपुर अन्तर्गत कलवारी बाजार में चल रहे टीकाकरण सत्र का मुख्य विकास अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। दोपहर 1बजे पहुंची सीडीओ ने सत्र पर मौजूद प्रसूताओं से सरकारी योजनाओं की जानकारी ली। महिलाओ ने बताया कि उनका प्रसव स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ था। उन्हें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली सरकारी सहयोग राशि मिल चुका है। सी डी ओ ने सत्र का संचालन कर रही शशी वर्मा से गर्भवती महिलाओं की जांच किट आदि की जानकारी लिया। ए एन एम् ने गर्भवती महिलाओं की पेशाब जांच, पेट की जांच, वजन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन आदि जांचों के करने के तरीके की विस्तार से जानकारी दिया। सी डी ओ ने सत्र में बच्चों को लगने वाले टीके का लक्ष्य व टीका लगने के बाद पोर्टल पर फीडिंग की प्रक्रिया को जाना।
ए एन एम् ने बताया कि ड्यू लिस्ट के मुताबिक कुल 34 बच्चों का टीकाकरण होना है। साप्ताहिक बैठक के दिन इसको एमसीटीएस ऑपरेटर को फीडिंग के लिए दिया जाता है। सीडीओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ पवन वर्मा को निर्देशित किया कि सभी सत्रों का ड्यू लिस्ट ऑनलाइन निकलवाए तथा पोर्टल पर शत प्रतिशत फीडिंग हो जाए। ए एन एम् व आशा के कामों को देखने के बाद सीडीओ ने प्रभारी चिकित्सधिकारी के नेतृत्व में अच्छे कामों की सराहना किया। सीडीओ के सब कुछ सही पाए जाने पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान ब्लॉक प्रबंधक कम्युनिटी प्रोसेस शिव भूषण श्रीवास्तव, आशा मुन्नी देवी, आंगनबाड़ी कांति देवी सहित लोग मौजूद रहे।
About The Author
बहादुरपुर बस्ती। शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादुरपुर अन्तर्गत कलवारी बाजार में चल रहे टीकाकरण…