सीएससी संचालकोंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जागरूकता बाइक रैली का किया आयोजन
कप्तानगंज,बस्ती।
फसल बीमा करने के लिये किसानों में जागरूकता के लिये जिला मुखालय से सीएससी संचालको के द्वारा जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। जिससे लोगों में जागरूकता बढ़े और किसान फसलों में होने वाले नुकसान के लिये अपनी फसल का बीमा करा सके।
भारत सरकार के मिनिस्ट्री आफ आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक मंत्रालय द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों ने आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत किसानों एवं नागरिकों को जागरूक करने के लिए जागरूकता बाइक रैली निकालकर,इस योजना में और गति देने का काम किया है। जागरूकता रैली का शुभारंभ राम वचन राय संयुक्त निदेशक कृषि विभाग बस्ती एवं जिला कृषि अधिकारी संजेश कुमार श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। उन्होने बताया कि जनपद के सरकारी केंद्रों के अलावा जिले के सभी कॉमन सर्विस सेंटर पर प्रधानमंत्री फसल बीमा की सुविधा उपलब्ध है। कृषि भवन बस्ती से आरंभ होकर यह बाइक रैली विकास खंड की दर्जनों ग्राम पंचायतों से होते हुए ग्राम पंचायत मझियार में समाप्त हुई एवं जनपद के आसपास के इलाकों में इस योजना के तहत होने वाले लाभ के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया। गया । फसल बीमा के लिये कोई भी किसान सीएससी केंद्र से संपर्क कर अपनी फसलों का बीमा करवा सकता है |
कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक राहुल सिंह एवं सौरभ गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में सरकार द्वारा जारी इस योजना से लोगों को लाभान्वित किया जाना आरंभ हो चुका है,जिसकी अंतिम तिथि 31-दिसंबर है।
About The Author
कप्तानगंज,बस्ती। फसल बीमा करने के लिये किसानों में जागरूकता के लिये जिला मुखालय से…