सीएचसी/पीएचसी पर कार्यरत 11 कर्मचारी जाॅच में मिले अनुपस्थित

बस्ती , 28 सितम्बर को विभिन्न सीएचसी/पीएचसी पर कार्यरत 11 कर्मचारी जाॅच में अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने ‘‘नो वर्क नो पे‘‘ के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। अनुपस्थित पाये गये 03 स्थायी तथा 08 संविदा/आउटसोर्सिंग के कर्मचारी है।
स्थायी कर्मचारियों में सीएचसी रूधौली में 01 कर्मचारी चिकित्साधिकारी डाॅ0 अभिषेक कुमार, मरवटिया में 01 कर्मचारी एच0बी0 शान्ति देवी, सल्टौआ में 01 कर्मचारी जे0ए0 आशुतोष दूबे ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये।
इसी प्रकार संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में सीएचसी रूधौली में 01 कर्मचारी एम0ओ0 डाॅ0 संजय श्रीवास्तव, परसरामपुर में 01 कर्मचारी स्टाफ नर्स शशि रावत, बनकटी में 01 कर्मचारी एल0एम0ओ0 डाॅ0 रिमझिम मिश्रा, साऊघाट में 01 कर्मचारी एमओआरएमबीके डाॅ0 माधवी सिंह, हर्रैया में 01 कर्मचारी एल0एम0ओ0 डाॅ0 विभा सिंह, गौर में 01 कर्मचारी आयुष्मान मित्र अमन आनन्द, भानपुर में में 01 कर्मचारी स्टाफ नर्स रेनू शुक्ला, सल्टौआ में 01 कर्मचारी स्टाफ नर्स सरोज देवी ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये।
About The Author
बस्ती , 28 सितम्बर को विभिन्न सीएचसी/पीएचसी पर कार्यरत 11 कर्मचारी जाॅच में अनुपस्थित…