साड़पुर फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में जगदीशपुर ने लहराया परचम

-स्वर्गीय जय प्रकाश सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख की स्मृति में आयोजित था क्रिकेट टूर्नामेंट
-दर्जन भर से अधिक टीमों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मिला मौका
दुबौलिया,बस्ती। दुबौलिया विकास क्षेत्र के साड़पुर में स्वर्गीय जय प्रकाश सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख की स्मृति में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच बी एच एल जगदीशपुर (अमेठी) बनाम साड़पुर के बीच खेला गया। जिसमें जगदीशपुर ने साड़पुर को 31रनों से हराकर अपनी जीत दर्ज की।
किक्रेट में जगदीशपुर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी किया। टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 126 रनों का लक्ष्य दिया। जगदीशपुर की तरफ से धीरज सिंह 46 व बलराम ने 42 रनों की पारी खेली। साड़पुर की तरफ से अंकुर सिंह तीन ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिए। जबाव में साड़पुर की टीम शुरूआती में लड़खङाती नजर आई। हलांकि टीम ने 10 ओवर में 95 रन तक ही पहुंच सकी। वहीं जगदीशपुर अमेठी की टीम ने 31रनों से अपनी जीत दर्ज की।
मैंच में धीरज सिंह 46सो व 4 विकेट के लिए मैन आफ दा मैंच दिया गया। टीम में बेस्ट बैटसमैन टीटू,बेस्ट बॉलर धीरज सिंह, बेस्ट फील्डर महेश मैन आफ दा सीरीज अंकुर सिंह जी रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कुमार सिंह पंजाब नेशनल बैंक एजीएम ने मैंच में धीरज सिंह 46सो व 4 विकेट के लिए मैन आफ दा मैंच दिया गया। टीम में बेस्ट बैटसमैन टीटू,बेस्ट बॉलर धीरज सिंह, बेस्ट फील्डर महेश मैन आफ दा सीरीज अंकुर सिंह खिलाड़ियों को सम्मानित कर उत्साह वर्धन किया। उन्होने कहा कि खेल प्रतियोगिता में हार जीत का कोई बात नही है। ग्रामीण इलाके के बच्चों को अपनी प्रतिभा निखार कर आगे बढ़ने का मौका मिलता है। वहीं प्रवीण कुमार जिला पंचायत प्रतिनिधि दुबौलिया द्वितीय ने कहा कि ग्रामीण इलाके में ऐसा आयोजन होना चाहिए। जिससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मंच मिल सके। आयोजक कमेटी आनन्द सिंह,अंकुर सिह को सफल आयोजन के लिए सराहना किया।
इस मौके पर अनिल सिंह प्रधान साड़पुर,जुबेर अहमद प्रधान निदूरी,लाखन सिंह,प्रदीप तिवारी गैस एजेन्सी रानीपुर लाद,अखिलेश सिंह,सौरभ मिश्न मौजूद रहे।
About The Author
-स्वर्गीय जय प्रकाश सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख की स्मृति में आयोजित था क्रिकेट टूर्नामेंट…