सावन मेला व कावड़ यात्रा को स्थगित सीओ ने बैठक में दी गणमान्य लोगों को दी जानकारी आप भी जाने

कलवारी। बुधवार को थाना परिसर कलवारी में सावन मेला व कावङ यात्रा को लेकर सीओ अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता बैठक हुई। बैठक में सीओं ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए प्रशासन ने कावड़ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से क्षेत्र के गणमान्य लोगों से सीओ कलवारी अनिल कुमार सिंह तथा थानाध्यक्ष कलवारी विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी ने लोगों से अपील की। इस मौके पर उपनिरीक्षक शिवधारी, राजेश मिश्रा, मनोज दूबे, ओम प्रकाश मिश्रा, संतोष ऊर्फ गुड्डू सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, काबर, महातम सिंह, वीरेन्द्र सिंह, दीप नरायन, फरीद अहमद, रिजवान अहमद, पवन यादव, भरत तिवारी, धर्मेन्द्र पटेल, शिव कुमार, राम किशोर, अभिषेक पाण्डेय, घनश्याम चौधरी, रमाकान्त , पहलवान, मुख्य आरक्षी राघवेन्द्र दुबे मौजूद रहे ।
About The Author
कलवारी। बुधवार को थाना परिसर कलवारी में सावन मेला व कावङ यात्रा को लेकर सीओ…