सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना योद्धाओं ने प्रवासियों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कराये भोजन
कुदरहा, बस्ती। कोरोना महामारी में भारी संख्या में प्रवासी गांव वापस लौट रहे हैं और इन प्रवासियों के स्वास्थ्य परीक्षण का दायित्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों को सौंपा गया है। स्वास्थ्य टीम इन्हें 21 दिनों के लिए घर पर क्वॉरेंटाइन रहने का दिशा निर्देश भी दे रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पर स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए 100 से 200 प्रवासी प्रतिदिन सुबह से ही लंबी कतार लगाकर परीक्षण करा रहे हैं। वही कुछ प्रवासियों के भूख और प्यार से तड़पते देख कोरोना योद्धा व स्वास्थ्य कर्मी आपस में सहयोग कर इन प्रवासियों के लिए भोजन व पीने के पानी की व्यवस्था अस्पताल परिसर में कराये हैं और प्रति व्यक्ति को जांच कराने के पश्चात पूरी स्वास्थ्य टीम निष्ठा व लगन से लोगों को भोजन करा रहे हैं।
ऐसा नजारा रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पर देखने को मिला। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ० फैज वारिस, डा० आफताब रजा, डा० सुनील मिश्रा, फार्मासिस्ट दीनानाथ वर्मा व एचईओं हरि गोविंद द्विवेदी के नेतृत्व में परिसर में भोजन का स्टाल लगाकर प्रवासियों के स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात लोगों को भोजन कराएं। वही प्रवासियों के साथ आय नन्हे-मुन्ने बच्चों को भी कुरौना योद्धाओं ने पूछ पूछ कर भोजन कराएं। प्रवासी राम अवतार, सवारे, बेचन, सुखदेव, मोनू, कन्हैया लाल, मुकेश, मैनुद्दीन, मेहंदी, रफीक सहित दर्जनों प्रवासियों ने स्वास्थ्य कर्मियों के व्यवस्था से खुश हो कर कोरोना योद्धाओं को दुआ देते नहीं थके। क्षेत्र में लोग स्वास्थ्य कर्मियों की गांव गांव प्रशंसा कर रहे हैं। आशीर्वाद देते हुए उनकी प्रशंसा कर रहे हैै। समाजसेवी अमर बहादुर शुक्ल , स्वास्थ्य कर्मी सुमन चौधरी, बिंदु, आशीष मिश्र, रूपम, चंद्रप्रकाश, विजय कुमार, अंजू सिंह, बृजभूषण, शालिनी, माया देवी, किरण देवी, रामप्रकाश, अनुराधा, दीपिका, विशाल मिश्र सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मियों ने आने वाले प्रवासियों को भोजन कराएं और चढ़ बढ़ कर सहयोग भी किये।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर फैज वारिश ने बताया कि प्रवासियों के लिए परिसर में स्टाल लगाकर पूरी स्वास्थ टीम भोजन करा रहे हैै। जब तक प्रवासियों के स्वास्थ्य परीक्षण का सिलसिला जारी रहेगा तब तक जरूरतमंद लोगों को परिसर में भोजन कराने का कार्यक्रम जारी रहेगा।
About The Author
कुदरहा, बस्ती। कोरोना महामारी में भारी संख्या में प्रवासी गांव वापस लौट रहे हैं और…