सामुदायिक शौचालय की चाभी स्वयं सहायता समूह की महिला सरस्वती को सौंपे- एडीओ आईएसबीे
स्वयं सहायता समूह की महिला को शौचायल रख रखाव के लिए मिलेगे नौ हजार पांच सौ
कप्तानगंज के ग्राम पंचायत नहरपुर
दुबौलिया। कप्तानगंज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत नरहरपुर में एडीओ आईएसबी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत में बने सामुदायिक
शौचालय बनकर तैयार हो गया। शौचालय के संचालन एवं देख-रेख के लिए एडीओ आईएसबी ने गंगा स्वयं सहायता समूह की महिला सरस्वती को शौचालय की चाभी सौंपा।
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य ग्राम पंचायत नरहरपुर में पूरा होने के शनिवार को ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में हुआ है। बैठक में सर्व सम्ममति से सामुदायिक शौचालय की देखभाल करने एवं अन्य सुविधाओं के लिए गंगा स्वयं सहायता समूह का चयन किया गया। समूह के सदस्यों को नियम व शर्त का अनुवन्ध भराकर सामुदायिक शौचालय की चाभी सरस्वती को सौंपा गया। एसडीओ आईएसबी हरि पूजन सिंह ने बताया कि सामुदायिक शौचालय स्वयं सहायता समूह के हवाले कर दिया गया। समूह की जिम्मेंदारी है शौचालय का संचालन एवं रख-रखाव की सुविधाओं को देखभाल करना। सफाई हेतु आवश्याक सामाग्री एवं उपकरण को उपलब्ध कराना। शिकायत रजिस्टर रखना है। शासनदेश के अुनसार ग्राम पंचायत से रख रखाव के लिए निम्न प्रकार व्यवस्था हेतु समूह की धनराशि उपलब्ध कराई जायेगी। सफाई कर्मी 6000, प्रतिमाह मरम्मत 500,साफ सफाई की सामाग्री 1200,नि सक्रंमण सामाग्री 1000,यूटीलिटी चार्जेज 1000 अन्य व्यय के रूप में 300 रूपये दिया जायेगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश मौर्य, संजय अग्रवाल, योगेन्द्र कुमार के अलावा भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
About The Author
स्वयं सहायता समूह की महिला को शौचायल रख रखाव के लिए मिलेगे नौ हजार पांच…