सामाजिक विषमता को दूर करने का पर्व है दीपावली : हरिद्वार मिश्र

प्रकाश पर्व दीपावली में दिए की ज्योति के प्रकाश से समाज का मानस प्रकाशित हो। दीपक के ज्योतिपुंज से अज्ञान रूपी अंधकार दूर कर ज्ञानरूपी दिव्य ज्योति से समूची धरा पर अन्याय शोषण भ्रष्टाचार दूर कर सुंदर समाज की स्थापना हो सके ।।दीपावली पर्व से लोगो को यही संदेश ग्रहण करना चाहिए ।उक्त बातें दुर्गा प्रसाद चेरिटेविल होस्पिटल के प्रबंधक हरिद्वार मिश्र ने समय माता मंदिर शृंगिनारी पर आयोजित दीप प्रज्वलन समारोह को संबोधित करते हुए कही ।
श्री मिश्र ने कहा दीपावली का पर्व घर की सफाई के समाज में फैली विषमता को दूर करने का भी सन्देश देता है ।धार्मिक स्थल श्रृंगी नारी मंदिर पर क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु एवं समाज के विभिन्न संगठनों के लोगों ने 5100 दीप प्रज्वलित कर मंदिर परिसर को जगमगा दिया । दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य आशुतोष प्रताप सिंह मंडल अध्यक्ष सुनील त्रिपाठी घनश्याम शुक्ला बृजराज शुक्ला बृजेश मिश्र सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य गणेश पांडे अनंत कृष्ण पांडे मंदिर के पुजारी राजू दास दिलीप पांडे रामबोद पांडे अंकित पांडे दीप धर द्विवेदी कन्हैया तिवारी जगदीश प्रसाद मिश्र राम धीरज यादव सोनू वर्मा रमाशंकर पांडे राजेश मिश्रा दुर्गा प्रसाद मिश्रा शेर बहादुर यादव विजय प्रकाश रमेश प्रकाश रामसुख अमृत नाथ रामप्रताप पांडे संतोष पांडे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
About The Author
प्रकाश पर्व दीपावली में दिए की ज्योति के प्रकाश से समाज का मानस प्रकाशित…