सामाजिक योगदान व लोकप्रियता के बलबूते एजाज़ अहमद बने आल इण्डिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन के जिलाध्यक्ष

बस्ती। बुधवार को आल इण्डिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन के तत्वावधान में बस्ती प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता सम्पन्न हुई। जिसमे एजाज़ अहमद के सामाजिक योगदान व संघर्ष को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष शौक़त अली के निर्देश पर प्रदेश युवा महासचिव मो0 शोएब आज़म के द्वारा जिला बस्ती के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का नियुक्ति पत्र दिया गया।
इस मौके पर प्रदेश युवा महासचिव व सदस्य अनुशासन समिति मो0 शोएब आज़म ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी जिलापंचायत चुनाव के लिए कार्यकर्ता पूरी तरह से बूथ स्तर पर तैयारी करें। पार्टी जिला पंचायत के चुनाव में पूरी ताक़त से हिस्सा लेंगी। उन्होंने जिलाध्यक्ष से कहा कि एक महीने के अंदर जिला कार्यकारिणी का गठन करके प्रदेश कार्यालय को सूचित करें।
जिला महासचिव अब्दुर्रब असद बस्तवी ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष को मुबारकबाद दिया और कार्यकर्ताओं को कहा कि एक जुट होकर पार्टी के नीतिओ को गाँव गाँव और घर घर पहुचाए। इस मौके पर नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी के पूर्व वरिष्ठ नेता तारा प्रसाद चौधरी और डॉ निहाल को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
इस मौके पर मुख्य रूप से युवा जिलाध्यक्ष फारूक अहमद, मोहम्मद नावेद उर्फ यूसुफ, मो0 साहिल उर्फ सलमान, मोहम्मद तौफीक युवा जिला महासचिव, अब्दुल मुबीन खान, सोहेल अहमद , दिलावर अमीन खान, समीर खान, मुस्ताक शाह, प्रोफेसर ताबिश, इसरार खान, महफूजुरहमान, सचिन, जय भीम आदि लोग मौजूद रहे।
About The Author
बस्ती। बुधवार को आल इण्डिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन के तत्वावधान में बस्ती प्रेस क्लब में…