सांसद हरीश द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं संग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरहा का किया औचक निरीक्षण
गायघाट, बस्ती। मंगलवार को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर स्वास्थ बिभाग के तैयारियों का औचक निरीक्षण सांसद हरीश द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं के साथ किया। कोविद लेवल वन वाले तीस बेड के अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा के आइसोलेशन वार्ड व आवास का निरीक्षण किया। साथ ही निर्देश दिए कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें। उन्होंने जांच के उपकरण, मास्क आदि के स्टॉक की जानकारी ली। विकास खण्ड कुदरहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को पूरी तरह से आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ फ़ैज़ वारिस ने बताया कि आइसोलेशन हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा में 30 बेड आरक्षित किया गया है। बाहर से आए मजदूरों को होम क्वारेनटाइन कराया जा रहा है। जिसका देखभाल निगरानी समिति कर रही है। यदि किसी व्यक्ति ने होम क्वारेनटाइन का पालन नहीं किया तो उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।
विकास खण्ड कुदरहा मुख्यालय पर डीपीआरओ विनय सिंह व एडीओ पंचायत धन प्रकाश शुक्ला ने सांसद को जानकारी देते हुए बताया कि ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा का कार्य शुरू करा दिया गया है। बाहर से आए मजदूरों को शत प्रतिशत काम दिया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से दीनानाथ वर्मा, प्रमोद पाण्डेय, पिन्टू तिवारी, आलोक त्रिपाठी, मनीष त्रिपाठी, मनोज पासवान, महंत पाल, कमल सिंह, विष्णु दत्त शुक्ला, महेश सोनकर, रवि पाण्डेय, ग्राम प्रधान राजेंद्र उपाध्याय, दीप नारायण चौधरी, अनिल चौधरी, अभिषेक पांडेय, सहित सभी कार्यकर्ता व कर्मचारी उपस्थित रहे।
About The Author
गायघाट, बस्ती। मंगलवार को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर स्वास्थ बिभाग के तैयारियों का…