ससुराल जा रहे दो बाइक सवार दो युवको की सड़क दुर्घटना में मौत।

बभनान। छपिया बभनान मार्ग पर स्थित थाने से कुछ ही दूरी पर तेज रफ्तार से जा रहे बाइक सवार दो युवको की सड़क किनारे लगे किलोमीटर मे टकरा जाने से दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना पर पहुंची छपिया पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु गोंडा भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब 11:30 बजे छपिया थाने के कुछ ही दूरी पर बाइक पर दो युवक सवार होकर तेज़ रफ़्तार से कही जा रहे थे ।अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सडक किनारे लगे किलोमीटर के पत्थर से टकरा गई ।टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार उछलकर सड़क के किनारे घास पर गिर गए। और गंभीर चोट लगने से बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी।बताया जाता। है कि दोनो रिश्ते की मे साढू थे जो छपिया स्थित अपने ससुराल जा रहे थे।
सूचना पर पहुंची छपिया पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर सीएचसी छपिया भेज दिया, और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि हादसे में दिलीप कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी जिला बलरामपुर, सतीश पुत्र दुर्योधन निवासी धानेपुर थाना छपिया के रूप में पहचान की गई है ।
About The Author
बभनान। छपिया बभनान मार्ग पर स्थित थाने से कुछ ही दूरी पर तेज रफ्तार से…