सरयू नदी जलस्तर का जलस्तर बढ़ने से कटान के दहशत से लोग उजाड़ने लगाने आशियाना

-दुबौलिया के टकटकवा गांव का मामला
-बाढ़ खण्ड मरम्मत व कटान को रोकने में जुटा
कटान को लेकर लोगों में दहशत
दुबौलिया बस्ती। दुबाैलिया के ब्लॉक क्षेत्र के टकटकवा मजरे के रिंगबांध पर एक बार फिर कटान का दबाव बढ गया है। जिससे लोगों में दहशत का महौल है। कटान की डर से अपना आशियाना उजाड़ने के लिए लोग मजबूर हो रहे है।
सरयू के जलस्तर मे पिछले चौबीस घंटे मे मुसलाधार बारिश के बाद तेजी से बढ रही है।हालांकि टकटकवा रिंगबांध पर कटान शुरु हो गई। बाढखंड मरम्मत कार्य में जुटा हुआ हैलेकिन टकटकवा रिंगबांध के पास कटान रूकने का नाम नही ले रही है। गौरा सैफाबाद तटंबध की तरफ तेजी से बढ रही है।जहाँ नदी की धारा मुख्य तटंबध से मात्र दस मीटर की दूरी पर बह रही है।वही रिंगबांध के पश्चिम की तरफ कटान करती हुई सरयू की धारा मुख्य तटबंध की तरफ बढ रही है ।केन्द्रीय जल आयोग अयोध्या के अनुसार नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। अवर अभियंता लवकुश सिंह का कहना है कि जलस्तर मे बृद्धि हुई तटंबध पर दबाव है लेकिन खतरे की कोई बात नहीं है।
अपने ही बनाए आशियाने को उजाडऩे को मजबूर बेबस ग्रामीण
कई पुस्तो से गांव में रह रहे लोग अब खुद ही अपना आशियाना उजाड़ रहे हैं। सरयू की कटान ने गांव में इतना कहर मचा दिया। कि लोग अपना पक्का मकान तोड़ने को मजबूर हो गए। दुबौलिया ब्लाक के बैरागल ग्राम पंचायत के टकटवा मजरे में 20 से 22 फरवरी इस महीने में करीब 200 से ज्यादा लोग निवास करते हैं ।जिसमें यादव एवं अनुसूचित जाति के लोग मिलजुल कर रहते हैं ।सरयू नदी इन गांव के लोगों के लिए पवित्र नदी लोग प्रतिवर्ष पूजा चढ़ाते थे।हर पर्व त्यौहार पर स्नान करते थे। अब यही नदी इनके घरों को निकलने पर आतुर है।तेज कटान को देखते हुए ग्रामीण भयभीत हो गए। उन्हें रिंग बांध तो दूर अपना घर भी सुरक्षित नहीं दिखाई पड़ रहा शनिवार को गांव के तिलकराम यादव ने जेसीबी मशीन द्वारा अपना आशियाना उजड़वा शुरू कर दिया। उसमें रखे सामानो को सुरक्षित स्थान पर भेजना शुरू कर दिया।
About The Author
-दुबौलिया के टकटकवा गांव का मामला -बाढ़ खण्ड मरम्मत व कटान को रोकने में…