सरकार के दिशा निर्देश को जनता तक पहुँचाने के लिए छावनी, व पैकौलिया थाना में हुई पीस कमेटी की बैठक
बस्ती। सरकार के इस दिशा निर्देश को जनता तक पहुँचाने के लिए छावनी, व पैकौलिया थाना क्षेत्र मे की गयी पीस कमेटी की बैठक हुई।
ज्वाइट मजिस्ट्रेट व सीओ हरैया के अध्यक्षता मे छावनी थाने मे पीस कमेटी की मीटिंग और जनता को काँवड मेले मे न जाने का दिया गया दिशा निर्देश दिया गयाI ज्वाइट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया की कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुये सरकार ने इस वर्ष काँवड यात्रा को कर दिया है स्थागित कर दिया है। ज्वाइट मजिस्ट्रेट व सीओ हरैया ने प्रधानों के माध्यम से लोगो से अनुरोध किया कि सरकार ने इस बार काँवड यात्रा स्थगित कर दिया है लोग अपने घर मे ही रहकर काँवड मनाएं, सड़कों पर न निकले और न ही भीड लगाये। सीओ हरैया ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुये सरकार ने यह फैसला लिया है आप सभी से अनुरोध है की इस सन्देश को आप सभी जनता तक पहुँचायें ।और काँवड मेले के बारे मे सरकार के दिशानिर्देश का स्पष्ट रूप से पालन करे इस वर्ष काँवड यात्रा पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गयी है।
About The Author
बस्ती। सरकार के इस दिशा निर्देश को जनता तक पहुँचाने के लिए छावनी, व पैकौलिया…