सपा नेता सिद्धार्थ ने गरीबों में राहत सामाग्री वितरित कर किया सहयोग
बस्ती। लॉक डाउन का असर अब सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखने लगा है। गेहूं की कटाई, मडाई मशीनों से हो रही है जिसमें कम श्रमिक लगते हैं, भट्ठे बंद है और निर्माण कार्य ठप है। दिहाड़ी श्रमिकों, ठेला, चाय की दूकान चलाकर जीविको पार्जन करने वाले परिवारों की मुसीबतें बढती जा रही है। ऐसे कठिन समय में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उ.प्र. आवास विकास परिषद उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने सहयोग लगातार जारी रखा है। रविवार को दुबौलिया विकासखंड के लालहव , भटपुरवा तथा राहगीरो में खाद्यान्न सामग्री, सब्जी आदि का वितरण किया गया। सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि पूरी कोशिश की जा रही है कि कोई गरीब परिवार भुखमरी का शिकार न होने पाये।
खाद्यान्न वितरण में नरेश कुमार , मुन्नार , अमित सिंह , गौरव सिंह , शिखर आदि ने योगदान दिया।
About The Author
बस्ती। लॉक डाउन का असर अब सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखने लगा है। गेहूं…