सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव नटवाजोत गांव मे नाले में डूबने से दिव्यांग की मौत पर परिजनों से मिलकर दी आर्थिक सहायता
-बुधवार को गांव में नाले में डूबने से हुई थी दिव्यांग की मौत
-सिलाई कर चलाता था परिवार का खर्चा
दुबौलिया बस्ती। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव दिव्यांग युवक की मौत की सूचना मिलते है नटवाजोत गांव में पहुंच कर परिवार से मिलकर शोक जताते हुए आर्थिक सहायता दी।
दुबौलिया थाना क्षेत्र के नटवाजोत निवासी परमात्मा पुत्र राम शब्द 30 वर्षीय की पुलिया के नाले में मौत हो गई थी। परमात्मा की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है। परमात्मा सिलाई कर अपने बच्चों, पत्नी एवं पिता का भरण पोषण करता था। मंगलवार की रात करीब 8 बजे पुलिया पर बैठा था कि अचानक नाले में गिरने से डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई थी। मृतक परमात्मा की मौत पर परिवार पर ब्रज का पहाड़ टूट पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव गुरुवार को नटवाजोत उसके घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर उन्हे ढांढ़स बधाया और आर्थिक सहायता दी। इस मौके पर समाज सेवी डॉ अजय यादव, सपा नेता मंशाराम कन्नौजिया, सपा युवा नेता प्रदीप यादव (मुलायम), जगनरायन मौर्य सहित लोग मौजूद रहे।
About The Author
-बुधवार को गांव में नाले में डूबने से हुई थी दिव्यांग की मौत-सिलाई कर चलाता…