सपा की समीक्षा बैठक में सदस्यता बढाने, बूथ स्तर की मजबूती पर जोर

बस्ती । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर गुरूवार को बस्ती सदर विधानसभा की मासिक बैठक विधानसभाध्यक्ष मोहम्मद सलीम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने बूथ स्तर की जानकारी लेते हुये कहा कि पदाधिकारी और कार्यकर्ता बूथवार स्थितियों की समीक्षा करते रहे और मतदाता सूची में लोगों का नामांकन सुनिश्चित कराने की दिशा में पहल करेें। कहा कि मजबूत संगठन से ही सपा आने वाले विधानसभा चुनावों में लक्ष्य हासिल कर सकेगी।
मासिक बैठक में बूथ स्तर पर मजबूती, सदस्यता अभियान चलाने आदि पर जोर दिया गया। विधानसभाध्यक्ष मोहम्मद सलीम ने बताया कि बूथ स्तर पर लगातार पदाधिकारियों से सम्पर्क बनाया जाता है और क्षेत्र में लोगों की समस्याओं के समाधान पर पार्टी कार्यकर्ता निरन्तर प्रयास करने के साथ ही अन्याय के विरूद्ध संघर्ष भी करते हैं। बूथ स्तर की नियमित समीक्षा की जाती है।
बैठक में सपा के वरिष्ठ नेता चन्द्र भूषण मिश्र, वृजेश मिश्र, राम शव्द यादव, ज्ञान चन्द चौधरी, जावेद पिण्डारी, अरविन्द सोनकर, पवन यादव, शैलेन्द्र दूबे, तिलकराम चौधरी, राम प्रकाश चौधरी, धु्रवचन्द्र चौधरी, अखिलेश यादव, जावेद आदि ने सांगठनिक मजबूती के लिये महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बैठक में रजवन्त यादव, घनश्याम यादव, जोखूलाल यादव, जुगुल किशोर चौधरी, अमित गौड़, फूलचन्द राजभर, यशपाल यादव, वैजनाथ शर्मा, उदयराज विश्वकर्मा, अनवर जमाल, प्रशान्त यादव, देवेन्द्र उर्फ चीनी चौधरी, लालजीत चौधरी, जयराज यादव, तुलसीराम यादव, सूबेदार चौधरी, जय प्रकाश पाण्डेय, स्वामीनाथ यादव, हेमन्त चौधरी, विकास यादव, पंकज निषाद, विवेक कुमार शुक्ल, गोरख यादव, रामसनेही यादव के साथ ही बूथ स्तर के कार्यकर्ता, सेक्टर प्रभारी शामिल रहे।
About The Author
बस्ती । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर गुरूवार को बस्ती सदर विधानसभा की मासिक बैठक विधानसभाध्यक्ष…