सपा की बैठक में बूथ स्तर पर मजबूती, सदस्यता अभियान चलाने पर जोर
बस्ती। समाजवादी पार्टी कप्तानगंज कमेटी की बैठक विधानसभा अध्यक्ष रण बहादुर यादव की अध्यक्षता में कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में बूथ, सेक्टर स्तर की कमेटियों को सक्रिय करने, सदस्यता अभियान तेज करने, मतदाता सूची की बूथ स्तर पर जांच कर जिनके नाम छूटे हो या कट गया है उन्हें शामिल कराने, नये नाम बढवाने आदि पर विचार किया गया।
बैठक को जिला सचिव कवि अतुल चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजाराम यादव ने कहा कि बूथ स्तर की मजबूती से ही 2022 में जीत का लक्ष्य पूरा हो सकेगा। कहा कि बूथ स्तर के पदाधिकारी लोगों के सीधे सम्पर्क में रहे और यदि किसी की कोई समस्या हो तो समाधान का प्रयास करें।
बैठक में जगदीश यादव ब्लॉक अध्यक्ष दुबौलिया ओम शंकर यादव, प्रधान तूफानी यादव ,राकेश चौधरी,जिला पंचायत सदस्य मुकेश चौधरी, जिला पंचायत शिवपूजन चौधरी, युवा सपा नेता अरुण चौधरी, रवि चौधरी, अखिलेश चौधरी, सुनील चौधरी, आरजे चौधरी, जितेंद्र चौधरी, अंबिका प्रसाद यादव, दिलीप यादव,कन्हैया लाल यादव, जितेंद्र चौधरी, करण चौधरी, नारायण साहू, अंसार अहमद,मुलायम यादव तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
About The Author
बस्ती। समाजवादी पार्टी कप्तानगंज कमेटी की बैठक विधानसभा अध्यक्ष रण बहादुर यादव की अध्यक्षता में…