सपा कार्यकर्ताओं ने डेईडीहा बुर्जुग में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई जयंती

दुबौलिया, बस्तीI समाजवादी पार्टी के युवा नेता अरून चौधरी के नेतृत्व में राम जानकी मार्ग के डेईडीहा बुर्जुग में भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक आधुनिक भारत के शिल्पकार एवं महान स्वतंत्रता सेनानी व भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती मनाई गई। लोगों ने श्रंद्धा सुमन अर्पित कर उनके बताए गए रास्तों पर चलने की शपथ ली।
कार्यक्रम में शिव पूजन चौधरी पूर्व प्रधान ने कहा देश का आधार तभी मजबूत होता है जब उसकी एकता एवं अखंडता बनी रहती है। भारत वर्ष कई वर्षों तक गुलाम रहा इसका सबसे बड़ा कारण था कि हमारे बीच एकता की भावना नहीं थी और उसी का फायदा उठा कर दूसरे देश हमारे देश पर राज करते थे। देश का विकास, शांति, समृद्धि तभी सम्भव है जब देश में लोगों के बीच एकता होगी। राष्ट्रीय एकता दिवस लोगों को एकता का पाठ सिखाता है। सरदार वल्लभभाई पटेल को एकता की मिसाल भी कहा जाता है क्योंकि उन्होंने हमेशा देश को एकजुट करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्तूबर, 1875 को गुजरात के नाडियाड में हुआ था। वह अपने पिता झवेरभाई पटेल एवं माता लाड़बाई की चौथी संतान थे। उनका शुरूआती जीवन काफी कठिन था। वह एक किसान परिवार से थे और खेतों में पिता का हाथ बंटाते थे। इसी वजह से 22 साल की उम्र में वह 10वीं की परीक्षा पास कर पाए। कॉलेज की पढ़ाई भी उन्हें घर पर ही करनी पड़ी और अधिकांश ज्ञान स्वाध्याय से ही अर्जित किया। वह जिला अधिवक्ता की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए जिससे उन्हें वकालत करने की अनुमति मिली। 1909 में जब उनकी पत्नी का निधन हुआ उस दौरान वह कोर्ट में बहस कर रहे थे। इसी समय किसी ने कागज के टुकड़े पर लिखकर उन्हें यह दुखद खबर दी। उन्होंने इसे पढ़कर जेब में रख लिया। कार्रवाई खत्म होने के बाद इस बारे में उन्होंने सबको बताया और रवाना हुए। 36 साल की उम्र में वह वकालत पढ़ने इंग्लैंड गए थे और उन्होंने 36 महीने का कोर्स केवल 30 महीने में पूरा कर लिया था।
इस मौके पर युवा नेता अरुन चौधरी,अमरेन्द्र प्रताप चौधरी, पप्पू चौधरी, शेषराम चौधरी,खुर्सेद अहमद, कन्हैयालाल यादव, विश्वनाथ अग्रहरि, दिलीप यादव, फूलचंद यादव,रोहित यादव, आज्ञाराम चौधरी,रामनेवल चौधरी, हरिश्चंद्र चौधरी,दुर्बली चौधरी, जोगिंद्र चौधरी,अर्जुन चौधरी, राजन चौधरी, अखलेश चौधरी,हेमन्त चौधरी, दाऊद,राजकुमार चौधरी,अंकित चौधरी, अमरजीत यादव, अनिल अग्रहरि, अंकित अग्रहरि सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
About The Author
दुबौलिया, बस्तीI समाजवादी पार्टी के युवा नेता अरून चौधरी के नेतृत्व में राम जानकी…